बागेश्वर, मई 31 -- बारिश थमते ही धरमघर रेंज के धपोली और भद्रकाली के जंगलों में शनिवार की सुबह से आग लग गई। आग से धुएं का गुबार उठने लगा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी और जल्द आग पर काबू पाने की मांग की। मालूम हो कि क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने गत दिनों कहा कि जिस ग्राम पंचायत में फायर सीजन में जंगल आग से बचे रहेंगे उस ग्राम सभा को एक लाख रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। इस राशि से गांव का समुचित विकास होगा। इसके अलावा वन विभाग ने दस रुपये किलो के हिसाब से पिरुल बेचने का काम शुरू किया है। इसके लिए बकायतदा पांच रेंज में बिक्री केंद्र भी खोले हैं। इसके बावजूद जंगल धधक रहे हैं। गत दिनों बारिश से जंगल की आग पूरी तरह शांत थी। शुक्रवार से बारिश थमी तो शनिवार को एक नहीं दो-दो जंगल एक साथ जलने लगे। भद्रकाली व धपोली के जंगलों मे...