रायबरेली, जनवरी 30 -- रायबररेली संवाददाता। शहर में सड़क चौड़ीकरण के कार्य में पेड़ और बिजली के खंभे बाधा बने हैं। अभी तक इनको नहीं हटाए जाने के चलते सड़क का चौड़ीकरण का कार्य रूक गया है। जहानाबाद चौकी से लेकर त्रिपुला तक सड़क का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क को दोनो तरफ डेढ़ मीटर चौड़ा करने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। सड़क के किनारे खड़े पेड़ों के साथ में बिजली के खंभों को नहीं हटाए जाने के चलते कार्य ठप हो गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने कार्य को शुरू करने के पहले बिजली विभाग के साथ में वन विभाग को इनको हटाने की एवज में भुगतान भी कर दिया था। छह माह बीतने के बाद भी अब तक पेड़ों को काटकर नहीं हटाया जा सका है। इसके साथ में बिजली विभाग ने बिजली के पोल को शिफ्ट करने की एवज में चार करोड़ रुपए से अधिक की राशि पीडब्लूडी स...