कानपुर, अप्रैल 27 -- कानपुर। गुरुद्वारा बाबा श्री चंद्र दरबार गोविंद नगर में रविवार को संस्थापक ब्रह्मलीन उदासीन धन धन बाबा गोविंद राम जी की बरसी मनाई गई। गुरुद्वारे के संचालक ज्ञानी त्रिलोचन सिंह ने बाबा गोविंद राम के जीवन वृतांत के बारे में बताया। हजूरी रागी भाई सुरेंद्र सिंह ने धन धन जन आया, जिस प्रसाद सब जगत तराया.. शबद गाकर संगत को निहाल किया। रागी केवल सिंह ने भागता की टेक तू संता की ओट तू.., सच्चा सिरजनहारा.. और धन धन रामदास गुरु जिन सिरिया तिन्हे सवारिया.. आदि शबद से संगत को लुभाया। गुरु के अटूट लंगर में संगत ने पूड़ी छोले, जलेबी, लड्डू और मीठी छबील का प्रसाद छका। यहां अशोक सदवानी, सुरेश कालरा, शिव अरोड़ा, राजकुमार लालडिनानी, परमजीत सिंह, सोनू, हरनाम सिंह, मोहित विज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...