संतकबीरनगर, अप्रैल 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मनरेगा योजना धन के अभाव में दम तोड़ती नजर आ रही है। पिछले तीन महीने से इस योजना के तहत जिले को एक भी रुपया प्राप्त नहीं हुआ है। सामग्री मद का बकाया तो काफी समय से चल रहा था, वर्तमान समय में मजदूरी के लिए भी धन नहीं मिल पाया है। जो मजदूर काम किए हैं वे महीनों से मजदूरी का इंतजार कर रहे हैं। धन न मिलने के कारण मनरेगा योजना के क्रियान्वयन के लिए नियुक्त कर्मचारियों को भी तीन महीने से मानदेय नहीं मिला है। होली सहित कई त्योहार बीत गए लेकिन किसी को एक रुपए नहीं मिले। कार्य कराकर ग्राम प्रधान भी फंसे हुए हैं। उनके घर हर रोज मजदूर चक्कर लगा रहे हैं। कई प्रधानों ने तो अपने पास से मजदूरी दे भी दी है। अब सभी को शासन से धन मिलने का इंतजार है। मनरेगा योजना के तहत जनपद में अब तक ...