पीलीभीत, नवम्बर 17 -- पीलीभीत। जरूरतमंदों के हितों के लिए धन्वंतरि धर्मार्थ रोगहरण केंद्र का शुभारंभ गांधी स्टेडियम रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया। राज्यमंत्री ने इसे समाज के लिए किया जाने वाला पुनीत कार्य बताया। दस रुपये में जरूरतमंदों को भोजन कराने वाले ट्रस्ट ने इससे पूर्व हवन पूजन किया। प्रधानमंत्री ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीश सक्सेना, हिंदू महासभा के पंकज सक्सेना, अजय शर्मा, मयंक जायसवाल, हरिओम मिश्रा, आयुष सक्सेना, बिंदु सिंह, कविता वंसवाल, रामेश्वर गंगवार, राजीव कुमार, सुबोध गोस्वामी, अनुज सक्सेना, डॉ. इब्राहिम कुरैशी, परवेज हनीफ, सोनी, अंजलि, अनिल वंसवाल, गौरव शर्मा और विनय गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे। विनीता भटनागर, संजय सक्सेना ने केंद्र के लिए कुछमशीनें दान कीं। प्रधान ट्रस्टी श...