बेगुसराय, अप्रैल 25 -- छौड़ाही। अमारी पंचायतन्तर्गत बरदाहा विद्यापति चौक से धन्नूटोला जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है। स्वरूप खो चुकी यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। चौफेर चौक धन्नूटोला के सहदेव महतो, रामप्रवेश महतो, रामबहादुर राय, लालबाबू राय, विजय कुमार महतो, शिवम कुमार आदि ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व इस ग्रामीण प्रधानमंत्री पथ को जिले के कुछ संवेदक बनाये थे। पथ बनने के साथ ही टूटने लगी थी। अब यह पथ अपना स्वरूप खो चुका है। लोगों ने डीएम से इस पथ का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...