आगरा, अगस्त 27 -- थाना मलपुरा क्षेत्र के तहत धनौली में विद्युत विभाग के कर्मचारियों से मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। मलपुरा थाना प्रभारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि धनौली में एसडीओ शीलवंत सिंह टीम के साथ मंगलवार की दोपहर चेकिंग कर रहे थे। मयूर विहार कॉलोनी में एक मकान पर एक लाख रुपये का विद्युत बिल बकाया था। टीम ने संयोजन काट दिया। मकान से बाहर निकलकर आशीष पाराशर पुत्र मुकेश कुमार व उसके दो साथी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर टीम से धक्का-मुक्की कर दी। जेई धर्मेंद्र वर्मा ने मामले में सरकारी कार्य में बाधा, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और मारपीट में मुकदमा लिखाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...