नोएडा, अप्रैल 29 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र स्थित धनौरी वेटलैंड (आद्रभूमि) सूखने लगी है। पर्यावरणविद् ने यह आरोप लगाते हुए इसकी लिखित शिकायत वन विभाग और प्राधिकरण में की है। वेटलैंड का संरक्षण न करने पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में शिकायत करने की बात कही है। पर्यावरणविद् विक्रांत तोंगड़ द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि धनौरी वेटलैंड सारस, किंगफिशर, स्टॉर्क, बगुला और बत्तख समेत विभिन्न प्रकार के पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है। पिछले कुछ सप्ताह के दौरान यह वेटलैंड लगभग सूख गया है। इससे पक्षियों को परेशानी होने के साथ पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। वन विभाग और यमुना प्राधिकरण को लिखे पत्र में वेटलैंड में पानी पहुंचाने और इसके पारिस्थितिक संतुलन की रक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्र...