रुडकी, जुलाई 3 -- गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि भगवानपुर रोड पेट्रोल पम्प के पास दो पक्षों में जमीन को लेकर झगड़ा हो रहा है। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी धनौरी पुष्कर सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे। जहां दोनों पक्षों का समझाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे को मारने पर उतारू हो गए। जिसके बाद पुलिस ने एक पक्ष के देशराज और सतीश कुमार निवासी दौलतपुर, थाना बहादराबाद और दूसरे पक्ष राजू व लोकेश निवासी थाना कलियर को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...