रुडकी, अप्रैल 14 -- संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 134 वीं जयंती धनौरी क्षेत्र में सोमवार को बड़ी धूमधाम से मनाई गई। शोभायात्रा का शुभारंभ भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य भूप सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर भूप सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर ने गरीब शोषित और दबे कुचले लोगों को न्याय और समानता का अधिकार दिलाने के लिए कठिन परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण किया। बाद में कानून मंत्री बनकर देश का संविधान लिखा। बाबा साहब का संविधान सबके लिए बराबरी का हक दिलाता है। संविधान में गरीब व वंचित समाज के लिए समुचित व्यवस्था की है। उन्होंने सभी को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती की बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर सेवाराम भारती, अंजू एडवोकेट, पिंटू, निखिल कुमार, संजू, मोहित आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दु...