रुडकी, मई 9 -- 45 वर्षीय शाहजहां निवासी हजारा ग्रांट शुक्रवार को धनौरी बाजार आई थी। वह सामान लेकर लौट रही थी। तभी पीछे से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से महिला सड़क पर गिर कर घायल हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने महिला को धनौरी के निजी अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं कार सवार मौके से कार लेकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने महिला के परिजनों और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...