सीवान, दिसम्बर 13 -- सीवान। धनौती थाना क्षेत्र के काला लुहसी में एक बंद घर में हुए चोरी की घटना में करीब तीन लाख रुपये का सामान चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित उपेन्द्र कुमार ने बताया थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वह अपने परिवार के साथ पटना में रहते हैं जबकि घर में ताला लगा रहता है। बीते 9 दिसंबर को किसी ने कॉल कर बताया कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ है। सूचना पाकर जब अगले दिन घर पर आया तो पाया कि दरवाजा पर लगा ताला टूटा हुआ था और करीब तीन लाख रुपये का सामान की चोरी कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...