आरा, सितम्बर 13 -- आरा। भोजपुर के चरपोखरी प्रखंड के धनौती उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को पीरो वन प्रक्षेत्र की ओर से प्रखंड स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में चरपोखरी थाने के इंस्पेक्टर, स्थानीय मुखिया और वन विभाग के पदाधिकारी व कर्मी समेत स्कूल के प्रधानाध्यापक व विद्यार्थियों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया। मौके पर एक पौधा मां के नाम से पौधारोपण भी किया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार, चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, वन विभाग के रेंजर दीपक कुमार पांडेय, वनरक्षी सुष्मिता कुमारी, पूनम कुमारी, रिंकी कुमारी, सूर्यदेव कुमार, बिट्टू कुमार, सुनील कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे। कटेया प्लस टू विद्यालय में मनाया वन महोत्सव बिहिया। पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से शनिवार को प्रखंड के कटेय...