बागपत, अप्रैल 26 -- एनसीपीई धूममानिकपुर दादरी, गौतमबुद्धनगर में हुई 25 वीं यूपी स्टेट सब जूनियर बालक बालिका वुशू चेंपियनशिप में धनोरा सिल्वरनगर की अपूर्वा राठी ने शानदार प्रदर्शन स्वर्ण पदक जीता हैं। बीती 18 से 20 अप्रैल तक चली इस चेंपियनशिप धनोरा सिल्वर नगर के यूपी पुलिस बुलंदशहर में हेडकांस्टेबिल के पद पर तैनात अमित राठी की बेटी अपूर्वा ने ने सबजूनियर की 30 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर गांव का नाम रोशन किया हैं। पदक विजेता का सबजूनियर नेशनल वुशू चेंपियनशिप तमिलनाडू के लिए भी चयन हो गया हैं। शनिवार को गांव में ग्रामीणों ने पदक विजेता की फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। मास्टर सत्यवीर राठी, थान सिंह प्रधान, डॉक्टर सुशील वत्स, बिट्टू राणा, वीर सिंह प्रधान , शुभम राठी, जयप्रकाश राणा, चंद्रपाल राणा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दु...