गिरडीह, दिसम्बर 10 -- धनेश्वर का बीएसओ के पद पर चयन सियाटांड़, प्रतिनिधि। जमुआ के नवडीहा ओपी क्षेत्र के हारोडीह निवासी धनेश्वर वर्मा का जेएसएससी-सीजीएल से बीएसओ(ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर) के पद पर चयन हुआ है। इसके पहले वह बिहार के चकाई प्रखंड के बरदघटी में नवीन प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पद पर पदस्थापित थे। वे बचपन से ही भेधावी छात्र रहे हैं। उनके बीएसओ में चयन से उनके पिता सुंदर महतो काफी खुश हैं। उनके चयन पर मुखिया महेंद्र वर्मा, दीनदयाल वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी है। वहीं धनेश्वर वर्मा ने कहा कि वे ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाते हुए लोगों के हितों को प्राथमिकता देंगे। चित्र:09जीआरडी39 धनेश्वर वर्मा। फाइल फोटो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...