गंगापार, अक्टूबर 10 -- आदर्श नवयुवक रामलीला समिति भडे़वरा बाजार की ओर से बृहस्पतिवार की रात्रि में धनुष यज्ञ का भव्य मंचन किया गया। रामलीला मैदान श्रद्धालुओं और दर्शकों से खचाखच भरा रहा। मंच पर राजा जनक द्वारा आयोजित स्वयंवर में भगवान श्रीराम ने शिवधनुष को सहजता से उठाकर तोड़ दिया तो पंडाल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। सीता स्वयंवर का यह मनमोहक प्रसंग देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। कलाकारों के जीवंत अभिनय और सजीव संवादों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति अध्यक्ष ने बताया कि रामलीला के माध्यम से समाज में मर्यादा और धर्म के संदेश का प्रसार किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...