उन्नाव, जून 7 -- सफीपुर। विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गहोली स्थित छोटे बालाजी मंदिर परिसर में गुरुवार रात धनुषभंग लीला हुई। लीलाओं का मंचन देख श्रद्धालु व दर्शक भावविभोर हो गए। गांव निवासी इंद्रजीत बाजपेई के निकट स्थित छोटे बालाजी मंदिर परिसर में लक्ष्मण-परशुराम संवाद विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पांडाल तालियों से गूंज उठा। लीला में भगवान राम की भूमिका में गोपाल बाजपेई (कानपुर), लक्ष्मण की भूमिका में डॉ. दीप शुक्ल (कानपुर) और परशुराम की भूमिका में आशीष मिश्रा (सराय सकहन) ने शानदार अभिनय कर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। जनक की भूमिका अजय द्विवेदी (कानपुर), रावण के रूप में मनोज त्रिपाठी (कानपुर) और वाणासुर की भूमिका में राकेश त्रिवेदी (कानपुर) ने भी प्रभावशाली प्रस्तुति दी। इसके अलावा ब्यास क...