जौनपुर, अक्टूबर 7 -- जौनपुर। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर बीते रविवार की रात रामलीला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रामलीला का सजीव अभिनय देख दर्शक भाव-विभोर हो उठे। उपस्थित लोग भगवान के भक्ति के रंग में रंग गये। पात्रों ने कार्यक्रम के माध्यम से भगवान राम और सीता के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। हिसं. बदलापुर: कम्मरपुर गांव में मां दुर्गा रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में सीता स्वयंवर की मनमोहक प्रस्तुति की गई। राजा जनक ने कहा कि यह पृथ्वी वीरों से खाली है। इस सभा में शिव की धनुष तोड़ने वाला कोई भी विद्यमान नहीं है। यह वाणी सुनते ही लक्ष्मण क्रोधित हो उठे। उनके विरोध करते ही दर्शक दीर्घा में सन्नाटा छा गया। राजा जनक की प्रतिज्ञा के अनुसार देश-देश के राजा धनुष तोड़ने सीता स्वयंवर में पहुंचे थे। जहां धनुष उठाना तो दू...