बलरामपुर, नवम्बर 12 -- बाबागंज। रूपईडीहा थाना के ग्राम भगवानपुर करिंगा में बगौरा माता मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय धनुष यज्ञ मेले का समापन हुआ।रविवार से प्रारंभ तीन दिवसीय इस मेले में पूजा-अर्चना,रामलीला मंचन हुआ,मेले में आस-पास के गांवों सहित नेपाल के हजारों मेलार्थी जमा हुए,आदर्श रामलीला अयोध्या के कलाकारों के द्वारा धनुष यज्ञ का बड़ा ही सुंदर मंचन किया गया,शिव धनुष टूटते ही परशुराम लक्ष्मण का संवाद देखकर दर्शक प्रसन्न हो उठे, मेले में बच्चों के झूले आकर्षण के केंद्र रहे। शांति सुरक्षा हेतु रुपईडीहा पुलिस भ्रमणशील रही,तीन दिवसीय मेले का समापन धूमधाम से किया गया।मेले में पुजारी बाबा रामदास जी महाराज दीन वर्मा,सर्वेश जी, राजू सिंह,अजय मिश्रा,चंद्र प्रकाश मिश्रा,प्रधान तूफान अली सहित दर्जनों जन प्रतिनिधि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...