बलिया, नवम्बर 30 -- रानीगंज। संत सुदिष्ट बाबा के धनुषयज्ञ मेले में पंचमी के दिन से ही आए दुकानदार अभी ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। उद्घाटन के बाद पहले रविवार को मेले में कोई खास भीड़ नहीं दिखी। साइकिल स्टैंड से लेकर मिठाई की छोटी-बड़ी दुकानों तक खाली दिखीं। हालांकि कुछ दुकानों पर खरीदारी करते कुछ लोग दिखे लेकिन अधिकांश दुकानदार मायूस ही नजर आए। मेले में ग्रामीण इलाकों से आए अधिकांश महिलाओं और बच्चों के चेहरे पर तब रौनक लौट गई, जब पांच दिन से बंद पड़े झूले और चर्खी रविवार को चले। स्थानीय प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलने के चलते झूला-चर्खी नहीं चल रहे थे। पंचमी के दिन से ही गैर प्रान्तों से झूला-चर्खी लेकर मेले में पहुंचे कारोबारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था। मेला से जुड़े लोगों की मानें तो हर साल बगैर परमिशन के ही पहले दिन से ही झूला...