पाकुड़, जुलाई 18 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड के खांपुर पंचायत अंतर्गत धनुषपूजा आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका चयन के लिए गुरूवार को आमसभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार, महिला पर्यवेक्षिका चंदा रविदास, खांपुर पंचायत के मुखिया लखीराम हांसदा, शिक्षक, एएनएम, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य उपस्थित थे। सेविका पद के लिए कुल 1 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें जांचोपरांत सभी निर्धारित मानकों को पूरा करने वाली गजली पहाड़िन का सेविका पद के लिए चयन किया गया। जिला क्रीड़ा पदाधिकारी ने नव चयनित सेविका को चयन से संबंधित प्रमाण पत्र सौंपा। मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर उदय रविदास भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...