मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- सरैया। जैतपुर थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव स्थित राजपूत टोला में बुधवार की रात एसडीपीओ गरिमा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान एक टैंकर सहित 472 लीटर विदेशी शराब व बियर बरामद की गई। मामले में छह तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अजय सिंह के घर में शराब छुपाकर रखी गई थी। टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...