मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- मिर्जापुर। कटरा कोतवाली के खुटहां महावीर मोहल्ले में सोमवार की शाम विवाद के दौरान पति ने पत्नी की हत्या कर खुद ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। कटरा पुलिस ने महिला के शव का उसी दिन पोस्टमार्टम करा दिया था, लेकिन पति के शव का पोस्टमार्ट नहीं पाया। मंगलवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। खुटहां महावीर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय धनी का सोमवार को पत्नी 35 वर्षीय सुमन से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान पति ने पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद खुद नीम के पेड़ में रस्सी के सहारे फंदे पर लटकने का प्रयास किया, लेकिन रस्सी टूट गई थी। युवक ने घर से दो सौ मीटर दूर देहात कोतवाली के पहाड़ी गांव के पास ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी। मृत युवक की बहन सुशीला ने बताया था कि बच्चा न होने और घर में किसी क...