पीलीभीत, अक्टूबर 22 -- पूरनपुर। धनाराघाट पर नाव संचालन शुरू होने से ट्रांस क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है। इससे अब ट्रांस क्षेत्र के लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी। नाव संचालन के आरंभ से अब वे आसानी से नदी पार कर सकते हैं, जिससे उनका समय और श्रम दोनों बचेंगे। बारिश का मौसम और बाढ़ समाप्त होने के बाद 15 अक्टूबर से शारदा नदी पर पेंटून पुल का तैयार लेना चाहिए थे। दो ठेकेदारों के बीच आरोप और प्रत्योराप के चलते मामला लटक गया था। ऐसे में धनाराघाट से निजी तौर पर नाव का संचालन शुरु कर दिया गया था। इसके लिए लोनिवि की ओर से कोई अनुमति नहीं थी। शिकायत के बाद नाव का संचलन भी बंद करा दिया गया था। ऐसे में पर्व के चलते लोगों को फिर लंबी दूरी तय करनी पड रही थी। मामले को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंजीत सिंह ने डीएम को पत्र देकर नाव का संचा...