बगहा, जून 17 -- मधुबनी। धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत लड़की को पुलिस ने सोमवार को बगहा से बरामद कर लिया है। लड़की के बयान के बगहा न्यायालय भेज दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बगहा से बरामद कर लिया है। 181 के बयान के लिए लड़की को कोर्ट भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि, लड़की के माता द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर शादी की नीयत से लड़की का अपहरण करने का आरोप लगाया गया था। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को बरामद कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...