गिरडीह, नवम्बर 27 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन, गिरिडीह के अध्यक्ष रंजीत कुमार सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि धनवार प्रखंड क्षेत्र के निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को किया जा रहा है। परीक्षा का आयोजन गुरुकुल शिक्षालय, घोड़थम्भा में होगा। सोनी ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य प्रखंड के विभिन्न निजी विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों की पहचान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी निजी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्रों को तैयारी कराने के लिए विशेष कक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले शीर्ष 100 विद्यार्थियों को नगद ...