गिरडीह, मार्च 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बसपा के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने धनवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत सीएम हेमंत सोरेन से की है। इस बाबत उन्होंने सीएम को पत्र लिखा है। जिसमें कहा कि धनवार बीडीओ व सीओ कोई भी काम बगैर बिचौलिए के नहीं करते हैं। वर्मा ने आरोप लगाया कि धनवार प्रखंड में जमीन की रसीद, एलपीसी, दाखिल खारिज, अबुआ आवास, मनरेगा यहां तक कि जाति और आवासीय में भी दलालो और बिचौलियों के माध्याम रिश्वत लिया जाता है। रिश्वत के इस खेल में राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मनरेगा जेई के साथ पदाधिकारी भी संलिप्त है। इस कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं कई गरीबों तक नहीं पहुंच पा रही है। सीएम से इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...