मोतिहारी, अक्टूबर 14 -- तुरकौलिया। जयसिंहपुर उतरी पंचायत के घोड़ाघाट के समीप एक 12 वर्षीय किशोर की मौत नदी में डूबने से हो गई। मृतक घोड़ाघाट वार्ड नं 2 निवासी सतीश सहनी का पुत्र नितेश कुमार है। नितेश अपने घर से घोड़ाघाट धनौती नदी के रास्ते जा रहा था। पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया। नदी में गहरे पानी होने के कारण वह डूब गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को लगी तो फौरन दौड़ कर नदी से बच्चे को निकाला गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया। मृतक के पिता दूसरे प्रदेश मे मजदूरी का काम करता है। मृतक तीन भाई बहन में सबसे छोटा था। थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कर्रवाई की ज...