लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, संवाददाता। ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और एआई तकनीक पर अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। कानपुर के आईआईटी की सहायता से इसे लखनऊ में पॉयलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जाएगा। मरीजों को ई संजीवनी के बजाए अब धनवंतरि पोर्टल से ऑनलाइन इलाज मिल सकेगा। शहरी क्षेत्र के 156 केंद्रों पर अभी ई संजीवनी पोर्टल के जरिए टेली मेडिसिन व्यवस्था से मरीजों को इलाज मुहैया कराया जाता है। इस व्यवस्था में ग्रामीण इलाकों के केंद्रों पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ अफसर (सीएचओ) मरीजों की सहायता करते हैं। सीएचओ कॉल करके डॉक्टर को मरीज की बीमारी के बारे में जानकारी देते हैं। उसके बाद डॉक्टर उन्हें परामर्श देते हैं। ई संजीवनी पोर्टल के जरिए इलाज दिए जाने पर अभी तक मरीजों का परामर्श रिकॉर्ड नहीं होता था। धनवंतरि पोर्टल के जरि...