धनबाद, जून 19 -- धनबाद। धनबाद रेल मंडल में बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। धनबाद स्टेशन पर बुधवार को किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। यह चेकिंग अभियान सुनियोजित कार्यक्रम के तहत चलाया गया। रेलवे स्टेशन के प्रत्येक प्रवेश व निकास द्वार और मार्गों पर टिकट चेकिंग स्टाफ की तैनाती की गई। प्रत्येक आने-जाने वाले यात्रियों के टिकट की जांच की गई। विभिन्न मेल, एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 112 बेटिकट यात्री पकड़े गए। इनसे 54,520 रुपए जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...