धनबाद, सितम्बर 12 -- धनबाद पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जेडआरयूसीसी सदस्य पिंटू कुमार सिंह ने गुरुवार को यात्रियों की सुविधाओं को लेकर दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार से मुलाकात की। उन्होंने धनबाद से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग चेयरमैन के समक्ष रखी। इसके अलावा अन्य तीन मांगों से भी चेयरमैन को अवगत कराया। पिंटू सिंह ने बताया कि रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने मांगों पर सकारात्मक विचार करने का भरोसा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...