धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद। धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ ने 2025-26 सत्र में आयोजित होनेवाली विभिन्न आयु वर्गों के वॉलीबॉल प्रतियोगिता का कैलेंडर जारी कर दिया। महासचिव सूरज प्रकाश लाल ने जारी किया। पहली चैंपियनशिप 25वीं जूनियर अंडर-19 बालक एवं बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप 28 नवंबर से वॉलीबॉल स्टेडियम में होगी। 25वां सीनियर डिवीजन विजन बरारी अंतर क्लब वॉलीबॉल लीग चैंपियनशिप 30 नवंबर से वॉलीबॉल स्टेडियम में होगी। 25वीं यूथ अंडर 21 क्लब वॉलीबॉल चैंपियनशिप 12 दिसंबर से होगी। सब-जूनियर अंडर 17 क्लब चैंपियनशिप 21 दिसंबर से होगी। मिनी अंडर 14 वॉलीबॉल चैंपियनशिप 15 फरवरी 2026 से होगी। सीनियर नॉकआउट वॉलीबॉल क्लब चैंपियनशिप 15 फरवरी 2026 से होगी। 25वीं अंतर विद्यालय वॉलीबॉल चैंपियनशिप 15 अप्रैल 2026 से होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...