धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में फर्जी दस्तावेज के आधार पर एमबीबीएस में नामांकन लेने का एक और मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला निवासी शुभम कुमार मिश्रा ने ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) कोटे के तहत प्रवेश लिया था। उसके द्वारा जमा किया गया ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने छात्र का नामांकन रद्द कर दिया है और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार उत्तर प्रदेश के रहनेवाले छात्र शुभम ने गिरिडीह सदर अंचल से जारी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र जमा किया था। उसने दावा किया कि उसके परदादा गिरिडीह के निवासी थे और इसी आधार पर उसे दस्तावेज जारी किए गए। मेडिकल कॉलेज के एड...