धनबाद, नवम्बर 13 -- धनबाद महामना परिवार झारखंड के तत्वावधान में महामना पंडित मदनमोहन मालवीय जयंती समारोह के आयोजन को लेकर आभासीय बैठक हुई। बैठक में झारखंड के विभिन्न जिलों से महामना परिवार के 35 से अधिक सदस्य शामिल हुए। बैठक में 25 दिसंबर को धनबाद के पीके राय कॉलेज के सभागार में आयोजित होने वाले समारोह को सफल बनाने पर सुझाव साझा लिए गए। महामना परिवार के वरिष्ठ सदस्य डॉ केके गुप्ता ने संस्थान के सदस्यों की सहभागिता पर बल दिया। डॉ. संजय सिंह ने आयोजन समिति को गठित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने की बात कही। निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही गूगल फॉर्म से आनेवाले सदस्यों की जानकारी एकत्र की जाएगी। साथ ही सभी सदस्यों से अपील की गई कि वे इस आयोजन में अपनी उपस्थिति और सहयोग दोनों सुनिश्चित करें। बैठक में डॉ मनोज तिवारी, डॉ अरुण कुमार मिश्र, डॉ रजनीश ...