धनबाद, जून 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच स्पेशल ट्रेन जुलाई में भी चलती रहेगी। बोकारो, लातेहार, डालटनगंज, गढ़वा रोड, सिंगरौली, कटनी साउथ, इटारसी के रास्ते ट्रेन चल रही थी। 24 जून के बाद ट्रेन के फेरों को विस्तार नहीं मिला था। रेलवे ने बुधवार को अधिसूचना जारी कर धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल को एक जुलाई से 29 जुलाई तक हर मंगलवार और लोकमान्य तिलक टर्मिनस-धनबाद स्पेशल को तीन जुलाई से 31 जुलाई तक हर गुरुवार को चलाने की घोषणा की। गुरुवार से विस्तारित अवधि के लिए ट्रेन की बुकिंग शुरू हो सकती है। ट्रेन अब एसी के अलावा स्लीपर बोगियों के साथ चल रही है। मुंबई मेल में नोरूम के कारण ट्रेन मुंबई जाने वालों के लिए सहारा बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...