धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर सोमवार को धनबाद फिजियो क्लब ने धनबाद प्रेस क्लब में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर खास तौर पर पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए आयोजित था। शिविर में डॉ चंदन भारती, डॉ अरविंद कुमार सिंह, डॉ संगीत गुप्ता, डॉ सुमनानंद झा, डॉ संजय कुमार, डॉ दीपाली रॉय आदि ने पत्रकारों और उनके परिजनों को निःशुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श दिया। साथ ही बोन मिनरल डेंसिटी टेस्ट और यूरिक एसिड टेस्ट भी की गई। इसके अलावा सभी को जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...