कोडरमा, सितम्बर 28 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। मरकच्चो प्रखंड के विचरिया नईटांड खेल मैदान में न्यू स्पोर्टिंग क्लब तेलोडीह द्वारा आयोजित नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच शनिवार को खेला गया। इस मुकाबले में धनबाद की टीम ने गड़गी को 1-0 से हराकर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली। निर्धारित 70 मिनट के खेल में धनबाद ने पहले हाफ में ही एक गोल कर बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने बेहतर खेल दिखाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। इस तरह धनबाद ने एक गोल की निर्णायक बढ़त से मैच अपने नाम कर लिया। मैच में रेफरी की भूमिका प्रवीण कुमार रवि, दामोदर महतो और आरिफ अंसारी ने निभाई। वहीं, खेल का रोमांच देखने के लिए मैदान में मुखिया रंजीत कुमार सिंह, टीपन पासी, जनार्दन यादव, कैलाश यादव, मनिंद्र राम, पोखराज...