धनबाद, मई 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राजकीय पॉलीटेक्निक धनबाद का चेहरा बदल रहा है। कैंपस की घेराबंदी से लेकर सौंदर्यीकरण के लिए विभिन्न कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेन बिल्डिंग के सामने मिट्टी गिराकर समतल कर दिया गया है। हॉस्टल की सामने से झाड़ी को साफ करवा दिया गया है। कॉलेज प्रबंधन का पूरा फोकस धनबाद पॉलीटेक्निक को चकाचक करने की है। महत्वपूर्ण यह है कि लंबे समय से बंद फिजिक्स लैब, केमिस्ट्री लैब, लैंग्वेज लैब, वर्कशॉप को फंक्शनल कर दिया गया है। अब फर्स्ट ईयर समेत अन्य ईयर के छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा रहे हैं। सुविधाओं में बढ़ोतरी को देखकर छात्र-छात्राएं काफी खुश हैं। कॉलेज का कायाकल्प एनबीए (नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेशन) की तैयारी के तहत की जा रही है। अगले वर्ष एनबीए की टीम कॉलेज का निरीक्षण के लिए आ सकती है। इसलिए कॉलेज प्रबंध...