धनबाद, नवम्बर 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद-पटना एक्सप्रेस की बोगियों से सात नल चुराने वाले दो युवकों को आरपीएफ ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। बेकारबांध हनुमान बस्ती से आरपीएफ ने आकाश दास और पिंटू कुमार को पकड़ा। उनके पास से चोरी के दो नल बरामद हुए। दोनों की निशानदेही पर आरपीएफ ने नया बाजार स्थित कबाड़ीपट्टी के शाहबाज कबाड़ी नामक दुकान में दबिश देकर पांडरपाला इस्लामपुर निवासी शहबाज खान को दबोचा। वहां से ट्रेन से चोरी पांच नल बरामद हुए। आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर कैरेज एंड वैगन अभय कुमार मेहता ने शिकायत की कि धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस की एसी बोगियां से चोरों ने सात नल चोरी कर लिए हैं। मुखबिरों की मदद से आरपीएफ ने आकाश और पिंटू के संबंध में जानकारी मिली। सब इंस्पेक्टर कुंदन कुम...