कोडरमा, सितम्बर 11 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। चंद्रावती स्मारक उच्च विद्यालय मैदान, हजारीबाग: राजेश मेमोरियल अंतर जिला नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को हजारीबाग और धनबाद की टीमों के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता उपस्थित रही। मैच की शुरुआत हजारीबाग टीम ने मजबूती से की और पहले हाफ में गोल करके बढ़त बनाई। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने कड़ा संघर्ष किया। अंतिम समय में धनबाद की टीम ने गोल कर मैच बराबर कर दिया। निर्णायक पल आया प्लेनेट्री शूट-आउट में, जिसमें धनबाद की टीम ने 3-1 से जीत हासिल की। विजेता धनबाद टीम को मुख्य अतिथि द्वारा 31 हजार रुपए और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता हजारीबाग टीम को 21 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैच में रेफरी की जिम्मेदारी मृत्युंजय कुमार, संतोष यादव और ...