सीवान, फरवरी 23 -- बड़हरिया, एक संवाददाता । प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित डॉ मो शहाबुद्दीन साहब आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में धनबाद झारखंड बनाम राजलक्ष्मी बाई महिला फुटबॉल का एक दिवसीय फाइनल मैच खेला गया। निर्धारित समय कोई टीम गोल नहीं कर सकी। जिसका निर्णय ट्रिब्रेकर से लिया गया। जिसमें धनबाद झारखंड के गोलकीपर आंसू यादव को बेस्ट 22 का पुरस्कार दिया गया। वही बेस्ट 11 की पुरस्कार सिवान की टीम के खिलाड़ी जर्सी नो 10 श्रुति कुमारी को दिया है। मुख्यातिथि राजद नेत्री डॉ साईका नाज, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम शिला, लीलावती गिरि, डॉ रजिया सुल्ताना, नाजिया हसन, एमओ तब्बू खातून ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्यातिथि डॉ साईका नाज ने कहा कि आज भी महिलाएं भी खेल में काफी आगे है। सीवान जिले के बेटियां भी देश और विदेश में नाम रौशन कर रही है। आ...