धनबाद, दिसम्बर 10 -- धनबाद धनबाद जिला शतरंज संघ की बैठक मंगलवार को भुवनेश्वरी अपार्टमेंट स्थित बाबूजी के दालान महेंद्र नगर में अध्यक्ष महेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 12वीं महेंद्र मेमोरियल ट्रॉफी एवं 37वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता आगामी 26, 27 एवं 28 दिसंबर करायी जाएगी। प्रतियोगिता स्विश पद्धति से होगी। इसमें जिले के करीब 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बैठक में संघ के महासचिव मुकेश कुमार, कोषाध्यक्ष आलोक रंजन सिन्हा, मनोज सिंह, सुखमय मुखर्जी, राजेश गुप्ता आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...