धनबाद, दिसम्बर 17 -- धनबाद जमशेदपुर के रामदास भट्टा एवं जीआरटी कॉम्पलेक्स में आयोजित होनेवाली सीनियर झारखंड अंतर जिला पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल लीग चैंपियनशिप भाग लेने के लिए धनबाद सीनियर पुरुष एवं महिलाओं की 26 सदस्य वॉलीबॉल टीम रवाना हो गई। महासचिव व वॉलीबॉल प्रशिक्षक सूरज प्रकाश लाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुरुष वर्ग में अब्दुल रहमान, अल्ताफ शकीर, आदर्श राज सिंह, आजाद कुमार महतो, अब्दुर रहीम, पंकज कुमार, नीतीश कुमार, नीरज कुमार, साहिल कुमार यादव, कृष्ण कुमार, शुभम कुमार गुप्ता, राजदीप पॉल टीम में हैं। महिला वर्ग में अनुपम प्रिया, अंजलि, कीर्ति, एकता शर्मा, पूजा, रितिका, दीप्ति, कृष्णी पाठक, खुशबत परवीन शामिल हैं। धनबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को अध्यक्ष एसएम हाशमी, प्रमोद कपूर, जितेंद्र कुमार, सूरज प्रकाश, जुबेर ...