धनबाद, दिसम्बर 19 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता सेंट्रल पुल से धनबाद समेत सात जिलों में बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है। इससे धनबाद समेत सात जिलों के उपभोक्ताओं को बिजली संकट से राहत मिलने लगी है। बता दें कि डीवीसी की ओर से कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन का मेंटेनेंस किया जा रहा है, जो एक महीने तक जारी रहेगा। इस कारण 50 प्रतिशत तक आपूर्ति बाधित की गई थी, जिससे धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, चतरा और रामगढ़ में बिजली संकट गहरा गया था। इस खबर को आपके अपने लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने अपने 18 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हिन्दुस्तान की खबर पर राज्य सरकार ने मामले को गंभीरता से लिया और सेंट्रल पुल से बिजली देने आदेश दिया। इसके बाद गुरुवार से ही बिजली संकट से लोगों को राहत मिलने लगी। मालूम हो कि बिजली कंपनियों से सेंट्रल पुल...