बोकारो, जून 12 -- चास मु0 थाना क्षेत्र के पूपनकी में बुधवार सुबह हुए सड़क दुर्घटना में धनबाद सुदामडीह स्थित न्यू सवॉरडीह निवासी 33 वर्षीय गोविंद रवानी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चास थाना क्षेत्र के बाईपास में प्लासटो आयरन नामक कंपनी में एकाउंटेंट का काम करता था, कंपनी दफ्तर के पास ही कमरा लेकर रहता था। छुट्टी खत्म होने के बाद अपने घर धनबाद से बुधवार को बाइक से काम पर लौट रहा था। इस बीच घटना धनबाद टाटा हाईवे में थाना अंतर्गत पूपनकी में सुबह चार बजे चास से धनबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मामले में हिट एंड रन का प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। मृतक घर का होनहार लड़का था। परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...