सुल्तानपुर, मई 6 -- धनपतगंज। स्थानीय बाजार में सालों से बढ़ी मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने के लिये दोनों तिराहों पर स्पीड टेबल का निर्माण किया जायेगा। इसका निर्माण होने से दुर्घटनाओं में कमी आयेगी और तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगेगा। ग्रामीणों द्वारा समय समय पर मांग व बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए विश्व बैंक लोक निर्माण विभाग ने एप्को कम्पनी को निर्देश जारी कर दोनों तिराहों पर स्पीड टेबल बनाने का निर्देश जारी किया है। स्पीड टेबल बनाने की सम्भावनाओ को देखते हुए ग्रामीणों में खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...