धनबाद, अक्टूबर 15 -- धनबाद, वरीय संवाददाता कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि में धनतेरस मनाया जाता है। यह तिथि इस वर्ष 18 अक्तूबर शनिवार को पड़ रही है। व्यवसायी से लेकर आमलोग तक धनतेरस की तैयारी में महीनों से लगे हुए हैं। धनतेरस के लिए कोई बाजार सजा रहा है तो कोई घर। धनतेरस पर खरीदारी की परंपरा रही है और यह खरीदारी शुभ मुहूर्त में ही होती है। पंडित मुकेश पांडेय के अनुसार इस वर्ष धनतेरस पर उत्तर फाल्गुनी और ब्रह्म योग में पूजन होगा। खडेश्वरी मंदिर के पुजारी मनोज पांडे बताते हैं कि कुबेर और भगवान धन्वंतरी की आराधना के उपरांत शुभ मुहूर्त में की गई खरीदारी वर्षभर के लिए शुभ फलदायी सिद्ध होती है। धनतेरस पूजन के लिए शुभ समय शाम 7:16 से रात्रि 8:20 बजे तक है। धनतेरस पर पूजे जाएंगे भगवान धन्वंतरी मान्यता है कि इस दिन आयुर्वेदिक चिकित्सा ...