लोहरदगा, अक्टूबर 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। धनतेरस पर शनिवार को लोहरदगा नगर के बाजारों में जबरदस्त चहल-पहल और रौनक रही। धनतेरस को बाजार में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ ने ट्रैफिक व्यवस्था चौपट होकर रह गई। जैसे-जैसे शाम परवान चढ़ती गई वहीं सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। नगर क्षेत्र के मुख्य पथ, अमला टोली, शास्त्री चौक, अपर बाजार, महाबीर चौक, ईस्ट गोला रोड, बरवाटोली चौक, मैना बगीचा समेत सभी प्रखंडो में देर रात तक भीड़ उमड़ी रही और ख़रीदादरी होती रही। धनतेरस को ले जिला पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी। थाना टोली चौक से ही मुख्य बाजार में चारपहिया वाहनो का परिचालन बन्द कर दिया गया था, सिर्फ दो पहिया वाहनों को ही मार्केट में प्रवेश दिया जा रहा था इसके बावजूद भी बाजार में बार-बार सड़क जाम वाली स्तिथी बन रही थी। वहीं सभी सर्राफा दुकानों के आसपास भी पुलिस क...