प्रयागराज, अक्टूबर 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली मनाने के लिए जिले के बाजारों में अभूतपूर्व धूम दिखी। धनतेरस के खास मौके पर क्या शहर, क्या गांव, गली-गली की दुकानों में ग्राहक खरीदारी करते नजर आए। ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन और पूजा सामग्री खरीदने के लिए दुकानों पर लंबी कतारें लगी रहीं। शनिवार को जिले में जमकर धनवर्षा हुई। देर शाम तक 1600 करोड़ से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है। गौरतलब है कि शनिवार का दिन होने से कल ऑटोमोबाइल सेक्टर में बुकिंग तो हुई, लेकिन गाड़ियां आज रविवार को घरों में पहुंचेंगी। बाजारों में उमड़ी भीड़, ग्राहकों में दिखा उत्साह दुकानदारों ने पहले से ही धनतेरस की शानदार तैयारियां की थीं। जीएसटी के नए स्लैब 2.0 और कंपनियों की छूट का बोर्ड लगाकर दुकानों को भव्यता से सजाया गया था। बड़े शोरूमों स...