नोएडा, अक्टूबर 24 -- नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता। जिले में धनतेरस पर इलेक्ट्रिक और स्ट्रांग हाईब्रिड वाहनों से लोगों ने दूरी बनाकर रखी। परिवहन विभाग में 18 अक्तूबर से 24 अक्तूबर तक महज आठ स्ट्रांग हाईब्रिड और चार इलेक्ट्रिक कार का पंजीकरण हुआ है। विभाग के मुताबिक धनतेरस के दिन बिके वाहनों का पंजीकरण अब जुर्माने के साथ होगा। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक धनतेरस पर बिके 3496 वाहनों का पंजीकरण शुक्रवार तक हुआ है। इसमें 3496 दोपहिया वाहन और 1089 कार शामिल हैं। बीते वर्ष धनतेरस के मुकाबले इस बार अभी तक वाहन पंजीकरण की संख्या लगभग एक हजार कम है। विभाग के अनुसार पंजीकरण की संख्या में अभी इजाफा होगा। कई लोग आकर्षक और अति आकर्षक नंबरों की नीलामी में हिस्सा लेने के कारण देरी से वाहन का पंजीकरण कराते हैं। हालांकि सात दिन बीतने पर इन वाहनों पर ...